पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद भी यहां की महिलाएं खौफ में जी रही हैं. इन लोगों को लगातार धमकियां मिल रही हैं. हालांकि इस बीच सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के भाई समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इन महिलाओं का कहना है कि शाहजहां शेख के भाई उन्हें धमकी दे रहे हैं. इन महिलाओं ने पिछले कई साल में क्या-क्या नहीं सहा होगा, ये सुनकर किसी का दिल बैठ जाए. लेकिन ममता दीदी का इन महिलाओं की पीड़ा नहीं दिखाई देती.
शिकंजे में शाहजहां शेख एंड कंपनी
अब जब शाहजहां शेख एंड कंपनी शिकंजे में आ गई है. तो बहुत जल्द ममता दीदी के साम्राज्य का सच भी सामने आ जाएगा. जिस तरह से ममता बनर्जी ने शाहजहां शेख को बचाने की कोशिश की. उससे इस बात की आशंका बढ़ जाती है कि राशन घोटाले में पूरी दाल ही काली है. क्योंकि घोटाले की कमाई का बड़ा हिस्सा मंत्री ज्योतिप्रिया मल्लिक को मिला, ईडी के मुताबिक यह सब बिना राज्य सरकार की जानकारी के नहीं हो सकता. ऐसे में शाहजहां शेख के बात अब कहां ममता दीदी के साथ खेला ना हो जाए.
अब तक 14 गिरफ्तारी
इस मामले में 29 फरवरी को शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है… बता दें कि 5 जनवरी को जब ईडी की टीम घोटाले की जांच को लेकर शाहजहां शेख से पूछताछ के लिए पहुंची तो उसके लोगों ने टीम पर अटैक कर दिया. इस हमले के बाद शाहजहां शेख फरार हो गया. इस दौरान ममता सरकार उसे बचाने का हर मुमकिन प्रयास करती रही.
लेकिन जब संदेशखाली की महिलाओं ने शाहजहां शेख पर जमीन पर कब्जा करने और उसके लोगों द्वारा इलाके की महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया तो विपक्ष, ममता सरकार पर हमलावर हो गया. इसके बाद ममता सरकार दबाव में आई और कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के बाद शाहजहां शेख की गिरफ्तारी कराई गई. तमाशा यहीं खत्म नहीं हुआ, उसे सीबीआई की कस्टडी में देने में भी कई पेंच फंसाए गए. (तस्वीर साभार – ममता बनर्जी के फेसबुक पेज से साभार)