अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम ‘अयोध्या धाम’ कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने वाले हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने आदित्यनाथ ने इस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद इसका नाम ‘अयोध्या धाम’ स्टेशन रखने की ख्वाहिश जताई थी. मुख्यमंत्री की इस इच्छा के बाद रेलवे ने स्टेशन का नाम बदलकर ‘अयोध्या धाम’ करने का आदेश जारी कर दिया है. राम भक्तों ने इस फैसले पर खुशी जताई है.
‘अयोध्या धाम’ (Aayodhya dham)रेलवे स्टेशन एक जनवरी से आम लोगों के लिए सेवा में शुरू हो जाएगा. ये स्टेशन राम मंदिर से महज एक किलोमीटर दूर है. जिसकी क्षमता 50 हजार से ज्यादा यात्रियों की है. जहां लिफ्ट और एस्केलेटर जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहीं से अमृत भारत (Amrit Bharat Express)और वंदेभारत (Vande Bharat Express)ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
अयोध्या में त्रेता युग वाली भव्यता लौट आई है. अब अयोध्या नगरी पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित होगी. रेलवे स्टेशन को राममंदिर जैसा रूप दिया गया है. ऐसे ही अयोध्या का इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बनकर तैयार है. यहां पहुंचने पर श्रद्धालुओं को रामनगर में आने का सुखद एहसास होगा. उधर मंदिर का ग्राउंड फ्लोर बनकर तैयार हो चुका है. बता दें कि मंदिर तीन मंजिला बनाया जा रहा है. अब दूसरे और तीसरे फ्लोर के निर्माण का काम तेजी से आगे बढ़ सकेगा.