आम आदमी पार्टी रोज नई मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है. अब उस पर विदेशी फंडिंग का आरोप लगा है. प्रवर्तन निदेशालय ने गृह मंत्रालय को एक डॉजियर में विदेशी फंडिंग का आरोप लगाया है. जिसमें आम आदमी पार्टी पर 2014 से 2022 के बीच 7.08 करोड़ रुपए की विदेशी फंडिंग का आरोप लगाया है.
आम आदमी पार्टी को ये फंडिंग संयुक्त अरब अमीरात, कुवेत, ओमान, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, सऊदी अरब, जैसे देशों से फंडिंग मिली है. इससे पहले फरवरी में गृह मंत्रालय ने लोकसभा में बताया था कि आम आदमी पार्टी की फंडिंग से जुड़ा एक मामला दिल्ली हाईकोर्ट में चल रहा है. इस मामले में हाईकोर्ट में 3 हलफनामे दायर किए गए हैं. इन हलफनामों की कॉपी निर्वाचन आयोग को भी भेजी गई है.
कैसे हुआ फंडिंग का फ्रॉड ?
आम आदमी पार्टी पर आरोप है कि फंड जुटाने के लिए कैंपेन चलाया गया. यही नहीं फॉरेन फंडिंग के मामले में जांच से बचने के लिए पार्टी ने अकाउंट बुक में डोनर्स की असली पहचान को छिपाया. प्रवर्तन निदेशालय की रिपोर्ट के मुताबिक फंडिंग देने वाले अलग-अलग लोगों ने एक ही पासपोर्ट नंबर, एक मोबाइल नंबर, एक क्रेडिट कार्ड की जानकारी देते हुए पैसे ट्रांसफर किए गए. (तस्वीर साभार – अरविंद केजरीवाल के फेसबुक पेज से साभार