मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि एक जुलाई से प्रदेश समेत पूरे देश के लिए खास दिन होगा. इसके बाद अंग्रेजों के जमाने से चले जा रहे आईपीसी (भारतीय दंड संहिता, सीआरपीसी दंड प्रक्रिया संहिता, आईईए (भारतीय साक्ष्य अधिनियम) के सारे नियम बदलते हुए नए प्रकार के कानून लागू होने वाले हैं.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अब दंड संहिता की बजाए न्याय संहिता की बात की जाएगी. हमारी व्यवस्था न्याय के आधार पर चलनी चाहिए. क्योंकि हमारी परंपरा ही न्याय की परंपरा रही है. अंग्रेज हम पर शासन करते थे. इसलिए वो दंड की बात करते थे.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में तीनों कानून सभी के जीवन में अंगीकार होंगे. इससे हमें अपनी संस्कृति पर गर्व करने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि आम लोगों के जरिए पूरे मध्य प्रदेश में अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जाएगा.