मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित एक बाल आश्रम में कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ने से पांच बच्चों की मौत हो गई. जबकि 29 बच्चों का इलाज अभी भी अस्पताल में जारी है. इनमें 2 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि अभी तक की जांच में मौत की कोई वजह साफ नहीं हो सकी है. लेकिन पहली नजर में इसे फूड प्वॉइजनिंग का मामला माना जा रहा है. फिलहाल विसरा रिपोर्ट आने का इंतजार है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इंदौर में हुई इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराने का आश्वासन दिया है. उधर कांग्रेस ने इस मामले में ड्रग ट्रायल की आशंका जताई है. कांग्रेस का कहना है कि वो इस मामले को विधानसभा में प्रमुखता से उठाएगी.
उधर इस मामले में कलेक्टर ने एसडीएम को हटा दिया है. आरोप है कि वो इतने संवेदनशील मामले की जांच के दौरान ठहाके लगाते नजर आए थे.
पढ़िए मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें राहुल गांधी नाक रगड़ कर माफी मांगें- सीएम मोहन
मध्यप्रदेश वासियों के लिए लोकपथ एप का शुभारंभ