अमेरिका में इजराइल विरोधी प्रदर्शन के बीच एक पाकिस्तानी नागरिक द्वारा ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पाकिस्तानी शयन कृष्णा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपना वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो फलिस्तीनियों के समर्थन और इजराइल विरोधी प्रदर्शन के दौरान ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे हैं. अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि फलिस्तीनी प्रदर्शनकारी भारत के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं तो मैंने क्या किया – जय श्री राम.
कौन हैं पाकिस्तानी शयन कृष्णा?
शयन कृष्णा पहले एक मुस्लिम थे. उनका नाम शयन अली था. पिछले साल जून में उन्होंने इस्लाम धर्म त्याग कर हिंदू धर्म अपना लिया था. अपनी घर वापसी का एलान उन्होंने बकायदे सोशल मीडिया पर किया था. इसी दौरान उन्होंने अपना नाम भी बदला था. उनका कहना है कि पाकिस्तानी एजेंसियों के टॉर्चर से परेशान होकर उन्होंने 2019 में पाकिस्तान छोड़ दिया था. जिससे वो डिप्रेशान (अवसाद) में चले गए थे. लेकिन कृष्णा ने उनका हाथ थामा. शयन का कहना है कि वो जल्द ही भारत जाएंगे, जहां उनके पुरखे (दादा-दादी) पैदा हुए थे.
खुद को सनातनी बताते हैं पाकिस्तानी शयन
शयन कृष्णा (शयन अली) का कह कि – एक सनातनी के रूप में, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं किसी भी दूसरे धर्म के खिलाफ नफरत में शामिल नहीं होऊंगा. मैं अपनी आस्था का सम्मान करता हूं और मैं चाहता हूं कि आप भी मेरी आस्था का सम्मान करेंगे. क्योंकि मेरी गीता मुझे हर इंसान का सम्मान करना सिखाती है. चाहे वह किसी भी मजहब या धर्म का हो.
अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले शयन कृष्णा खुद को सनातनी, भारत और अमेरिका समर्थक बताते हैं. पाकिस्तानी होने के बाद भी वो अमेरिका में निकल रही इजराइल समर्थक रैलियों में शामिल हो रहे हैं. इन दिनों अमेरिका में इजराइल विरोधी रैलियां खूब निकल रही हैं. खासकर कई यूनिवर्सिटी में ये विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. इस विरोध प्रदर्शन में शामिल 900 से ज्यादा छात्रों को अरेस्ट किया गया है. वहीं इन विरोध प्रदर्शनों के जवाब में इजराइल समर्थक रैलियां भी निकाली जा रही हैं. (तस्वीर – सोशल मीडिया साइट एक्स से साभार)