दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार के लिए जमानत पर हैं लेकिन अब उन्होंने इसे 7 दिन और बढ़ाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दे दी है. अपनी इस अर्जी में उन्होंने अपनी सेहत का हवाला दिया है. उन्होंने आशंका जताई है कि उन्हें कोई बड़ी बीमारी है. सूत्रों के मुताबिक अपनी अर्जी में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि
गिरफ्तारी के बाद उनका वजन सात किलो तक घटा है. उनका कहना है कि उनका कीटोन लेवल हाई है. जो किसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं. इसकी जांच मैक्स से डॉक्टरों ने की है. केजरीवाल का कहना है कि उन्हें पीईटी-सीटी स्कैन और कई टेस्ट करवाने की जरूरत है.
कोर्ट में रो पड़ीं स्वाति मालीवाल
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई के दौरान स्वाति मालीवाल रो पड़ीं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता और मौजूदा समय में एक यू-ट्यूबर ने इस मामले में मेरा पक्ष जाने बगैर एक तरफा वीडियो पोस्ट किया. इससे मुझे डेथ और रेप थ्रेट के कॉल आने लगे. उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को विभव से खतरा है. स्वाति का कहना है कि घटना के बाद केजरीवाल की ट्रोल आर्मी और उनकी पूरी मशीनरी उनके पीछे झोंक दी गई है. हालांकि मारपीट के इस मामले में मुख्य आरोपी विभव को कोर्ट से झटका लगा है, उनकी जमानत अर्जी खारिज हो गई है.
स्वाति से मारपीट की घटना का वीडियो गायब
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया है कि स्वाति मालीवाल से मारपीट का सीसीटीवी फुटेज गायब है. पुलिस को आशंका है कि ये जानबूझ कर किया गया काम हो सकता है. पुलिस ने कोर्ट को बताया कि विभव कुमार पीए पद से हटाए जाने के बाद भी मुख्यमंत्री आवास से सारे आदेश ले रहे थे. इससे साबित होता है कि वो प्रभावशाली हैं. वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में जुड़े लोगों के कॉल रिकॉर्डस निकालने के निर्देश दिए हैं. (तस्वीर साभार – अरविंद केजरीवाल के फेसबुक से साभार)