मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों से ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से जुड़ने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम करीब साढ़े पांच करोड़ पेड़ लगाने वाले हैं. हमने कोशिश की है कि एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच अलग-अलग जनपदों में इस अभियान को चलाया जाए.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि सभी लोग अपने परिजनों को लेकर माता जी को साथ लेकर पेड़ के साथ सेल्फी लें. अगर माता जी नहीं हैं तो उनकी तस्वीर के साथ एक पौधा लगाकर सेल्फी लें. ये पौधे प्रशासन द्वारा तय किए गए स्थानों पर लगाए जाएंगे. इन पौधों की बाकी व्यवस्था प्रशासन करेगा.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उन्हें खुशी है कि इंदौर में 51 लाख पौधे लगने वाले हैं. भोपाल में 40 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे ही कार्यों से पर्यावरण बेहतर होता है. इस अभियान से न केवल पर्यावरण की सुरक्षा होगी, बल्कि वानिकीकरण में अहम योगदान होगा. ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर प्रयास कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 111वें एपीसोड में पर्यावरण पर खास जोर दिया. उन्होंने देशवासियों से एक पेड़ मां के नाम लगाने का आह्वान किया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने भी अपनी मां के नाम से पर पेड़ लगाया है. बता दें कि मध्यप्रदेश में 6 जुलाई से एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत हो रही है. इस दिन पूरे एमपी में 5 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे.
पढ़िए मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
एमपी में परिवहन के क्षेत्र में कुछ अहम बदलाव – सीएम मोहन यादव