लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के बाद अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल के मुताबिक एक बार फिर एनडीए की सरकार बन रही है. हालांकि इन एजेंसियों के आंकड़े अलग-अलग हैं लेकिन सभी एजेंसियों ने एनडीए की सरकार बनने का अनुमान जताया है. यानी एक बार फिर देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने जा रही है.
542 लोकसभा सीटों में हुए मतदान में इंडी गठबंधन की हालत खराब नजर आ रही है. जबकि एनडीए पूर्ण बहुमत ( 272 सीटों पर बहुमत) को आसानी से पार करती नजर आ रही है. एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए 278 से 330 सीटें, इंडी गठबंधन को 126 से 174 सीट और अन्य को 4 से 12 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इंडिया टुडे के एक्सिस माय इंडिया पोल के मुताबिक एनडीए को 361 से 401 सीट, इंडी गठबंधन को 131 से 166 और अन्य को 8 से 20 सीट मिलने का अनुमान है.
दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 281 से 350 सीटें, इंडी गठबंधन को 145 से 201 और अन्य को 22 से 49 सीट मिल सकती हैं. इसी तरह न्यूज 24 (टुडेज चाणक्य) के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 376 से 400 के बीच सीटें मिल सकती हैं. जबकि इंडी गठबंधन को 103 सीट से संतोष करना पड़ेगा.
इंडिया टीवी (पोलस्ट्रेट) एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 400 प्लस सीटें मिल रही हैं. इस एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 371 से 401 सीट, इंडी गठबंधन को 109 से 139 और अन्य को 28 से 38 सीटें मिलने का अनुमान है. इसी तरह रिपब्लिक भारत के एग्जिट पोल मैट्रिज के मुताबिक एनडीए को 353 से 368 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकी इंडी गठबंधन को 118 से 133 सीटें और अन्य को 43 से 48 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. (तस्वीर साभार – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)