एमपी में छिदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होने जा रहा उपचुनाव हाईप्रोफाइल मुकाबले का केंद्र बन गया है. कांग्रेस की ओर से तीन नामांकन दाखिए किए गए हैं. कांग्रेस उम्मीदवार धीरन शाह इनवाती के अलावा शोभाराम भलावी और नवीन मरकाम ने भी नामांकन दाखिल किया है. दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान इंदौर संसदीय सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने आखिरी दिन अपना नाम वापस ले लिया था. इसलिए कांग्रेस ने सतर्कता बरतते हुए तीन-तीन प्रत्याशियों से नामांकन दाखिल करवाया है.
बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस द्वारा एक सीट पर तीन-तीन प्रत्याशियों से नामांकन दाखिल करवाना उनके राजनीतिक पतन की ओर इशारा करता है. लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखकर कांग्रेस की हवा निकल गई है. यह कांग्रेस की राजनीतिक दयनीयता है.
कमलनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर
छिदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी के साथ-साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. बीजेपी ने यहां कमलेश शाह को तो कमलनाथ ने धीरन शाह इनवाती को कैंडिडेट बनाया है. माना जा रहा है कि आंचल कुंड धाम के सेवादार परिवार के धीरन शाह इनवाती को कैंडिडेट बनाकर कमलनाथ ने मास्टरस्ट्रोक चल दिया है. इस तरह यहां बीजेपी के राजा बनाम कांग्रेस के संत परिवार के बीच रोचक मुकाबला है. लेकिन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.
कमलेश शाह के लोकसभा चुनाव के दौरान विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन करने की वजह से छिदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. 10 जुलाई को यहां मतदान होगा. अमरवाड़ा विधानसभा सीट आदिवासी बहुल सीट है. बीजेपी यहां अपने बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए भेजने का फैसला किया है. जबकि खुद कमलनाथ इस सीट को जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. (तस्वीर साभार – कमलनाथ फेसबुक पेज से साभार)