मध्य प्रदेश में अब विश्वविद्यालयों के कुलपति को कुलगुरू कहा जाएगा. यह फैसला मोहन यादव सरकार की कैबिनेट ने लिया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में आम जनों के कल्याण और उन्हें अपनी संस्कृति से जोड़ने के मकसद से कई अहम फैसले लिए जा रहे हैं. इस मकसद से विश्वविद्यालयों के कुलपति को कुलगुरू का संबोधन प्रदान किया गया है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद अब दूसरे राज्यों ने जिज्ञासा जताई है. कैबिनेट की बैठक में कई दूसरे फैसले भी लिए गए हैं. अब प्रदेश में गोवध की मंशा से ले रहे वाहनों को राजसात करने की कार्रवाई की जाएगी. ऐसे मामलों में जब्त किए गए वाहन छोड़े नहीं जाएंगे. अभी तक कई बार ऐसे वाहन कोर्ट से छूट जाते थे. इसी तरह खनन के बाद बिना ढंके छोड़ गए बोलवेल के मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.