मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. लोकसभा चुनाव खत्म होते ही राज्य सरकार ने 5 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. इनमें मुख्यमंत्री कार्यालय के उपसचिव का नाम भी शामिल है. इसकी अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कर दी गई है.
इस अधिसूचना के मुताबिक आशुतोष गोस्वामी को संयुक्त कलेक्टर भोपाल से हटाकर अवर सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्त किया गया है. आशीष कुमार पांडेय को विशेष सहायक, मंत्री परिवहन एवं स्कूल शिक्षा विभाग से हटाकर अवर सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्त किया गया है. श्रीलेखा श्रोत्रिय को उप प्रमुख राजस्व आयुक्त, कार्यालय प्रमुख राजस्व आयुक्त, मध्यप्रदेश भोपाल से हटाकर अवर सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय नियुक्त किया गया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय के उपसचिव वंदना मेहरा अटूट को उप सचिव, मध्य प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग (पूल) में नियुक्त किया गया है. ( तस्वीर साभार – General Administration Department, MP फेसबुक पेज से साभार)