मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की कैबिनेट का विस्तार किया गया है. कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए विधायक रामनिवास रावत को राज्यमंत्री बनाया गया है. उन्होंने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ी थी. राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मोहन यादव मंत्रिमंडल में अब कुल 31 मंत्री हो गए हैं. हालांकि अभी अधिकतम 34 मंत्रियों के हिसाब से 3 पद अभी भी खाली हैं.
इससे पहले 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव के अलावा दो उपमुख्यमंत्री ने शपथ ली थी. फिर 25 दिसंबर को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में 28 मंत्रियों ने शपथ ली थी. मोहन यादव में शामिल होने के बाद विधायक रामनिवास रावत विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप सकते हैं. अब उनकी सीट विजयपुर पर दोबारा चुनाव होगा.
क्यों अहम हैं रामनिवास रावत ?
रामनिवास रावत श्योपुर के विजयपुर से छह बार विधायक रह चुके हैं. जो मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष होने के साथ-साथ दिग्विजय सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. साल 2019 में उन्होंने मुरैना सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ था. रामनिवास रावत चंबल इलाके के ओबीसी वर्ग के दिग्गज नेता हैं.