सोमवार से मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है. इस सत्र में 3 जुलाई को मोहन सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेगी. सरकार ने फैसला किया है कि पहले से चल रही किसी भी योजना को बंद नहीं होंगी. बजट में लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी, गेहूं पर प्रति क्विंटल 125 रुपए बोनस, रसोई गैस 450 रुपए में देने जैसे विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाती है. हम अपनी सभी संकल्प पूरा करेंगे – सीएम मोहन यादव
यह मानसून सत्र 19 दिन का होगा. जिसके हंगामेदार होने के आसार हैं. क्योंकि कांग्रेस ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी बना ली है. नर्सिंग कॉलेज घोटाला, कानून-व्यवस्था और चुनावी वादों के पूरा नहीं होंने को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी में है. बीजेपी ने भी पलटवार की तैयारी कर ली है. सभी मंत्रियों को निर्देश दिया गया है कि वह सभी अपने-अपने विभागों की उपलब्धियों को सदन में मजबूती के साथ पेश करें. कांग्रेस की बैठक से दूर रहे दिग्गज, सीएम मोहन ने कसा तंज
मानसून सत्र में लोक सुरक्षा अधिनियम, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता मध्य प्रदेश संशोधन, जेल सुधार जैसे कई विधेयक पेश किए जाएंगे. विधानसभा सदस्यों ने मानसून सत्र के लिए 4 हजार 287 सवाल पूछे हैं. एमपी में मोहन यादव सरकार का बड़ा फैसला, अवैध वसूली पर लगेगी लगाम