भारतीय क्रिकेटर राहुल तेवतिया की पोस्ट बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर राहुल ने पाकिस्तान में अत्याचार और दमन के शिकार हिंदुओं की आवाज बुलंद की है. दरअसल इजरायल-हमास युद्ध के मद्देनजर लोग ऑल आइज ऑन रफाह मुहिम चला रहे हैं. ऐसे में राहुल तेवतिया ने इसके मुकाबले ऑल आइज ऑन हिंदू इन पाकिस्तान को दुनिया के सामने लाने का प्रयास किया है. इस पोस्ट में उन्होंने पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से जुड़े तथ्य रखे हैं.
अपने इस पोस्ट में राहुल तेवतिया बताते हैं कि पाकिस्तान में हर तीसरी हिंदू नाबालिग लड़की रेप पीड़िता है. उसे अगवा कर इस्लाम स्वीकार करने के लिए मजबूर किया जाता है, ऐसा नहीं करने पर उसे मार दिया जाता है. राहुल ने सवाल उठाया कि क्यों विश्व का मीडिया, भारत के सेलिब्रिटी और मानवाधिकार संगठन इस मसले पर चुप हैं.
इस पोस्ट में राहुल तेवतिया ने लिखा कि रफाह में 46 लोग मारे गए तो पूरे विश्व में मीडिया आंसू बहाने लगा. लेकिन लाखों हिंदू कश्मीर, बांग्लादेश और पाकिस्तान में क्रूरता से नरसंहार के शिकार बन रहे हैं, इसे स्वीकार तक नहीं किया जाता. यही मीडिया इन खबरों को कवर भी नहीं करता. इस पोस्ट में राहुल तेवतिया ने पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का जिक्र किया है.
बता दें कि हाल ही में पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान से वहां हिंदुओं और ईसाइ महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार रोकने को कहा है. संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने हिंदू और ईसाई महिलाओं को पर्याप्त सुरक्षा नहीं दिए जाने को लेकर पाकिस्तान की आलोचना की थी. इनका कहना था कि पाकिस्तान में ईसाई और हिंदू लड़कियों को जबरन धर्म परिवर्तन, तस्करी, बाल विवाह, अपहरण, जबरन शादी, घरेलू दासता और यौन हिंसा बर्दाश्त करनी पड़ती है. लेकिन अब ये सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. (तस्वीर – राहुल तेवतिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से साभार)