क्या कांग्रेस देश में विरासत टैक्स लाने वाली है. इन्हेरिटेंस टैक्स यानी विरासत टैक्स की वकालत की है इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने. अमेरिका में ये टैक्स मरने वाले शख्स की संपत्ति उसके बच्चों को ट्रांसफर किए जाने के दौरान लगाया जाता है. बीजेपी, विरासत टैक्स पर सैम पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है.
इन्हेरिटेंस टैक्स पर घिरी कांग्रेस
इन्हेरिटेंस टैक्स यानी विरासत टैक्स पर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने कहा कि अमेरिका में अगर किसी के पास 10 करोड़ डॉलर की संपत्ति है तो उसके मरने के बाद बच्चों को सिर्फ 45 प्रतिशत संपत्ति ही मिलेगी और बाकी 55 प्रतिशत सरकार ले लेती है. उन्होंने कहा कि भारत में ऐसा कोई कानून नहीं है. यहां अगर किसी के पास 10 अरब रुपए की संपत्ति है तो मरने के बाद उसके बच्चों को सारी संपत्ति मिल जाती है, पब्लिक के लिए कुछ बचता नहीं है.
कांग्रेस की लूट – जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा में कहा कि कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान से कांग्रेस के खतरनाक इरादे खुलकर सामने आ गए हैं. इसलिए सैम पित्रोदा इन्हेरिटेंस टैक्स की बात कर रहे हैं. वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक्सपोज हो गई है.
बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को बर्बाद करने का फैसला कर लिया है. अब वो माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर इन्हेरिटेंस टैक्स लगाएगी, आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी, कांग्रेस का पंजा वो भी आपसे लूट लेगा. कांग्रेस का मंत्र है- कांग्रेस की लूट- जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी. (तस्वीर क्रेडिट- राहुल गांधी के फेसबुक अकाउंट से साभार)