तीसरे कार्यकाल के अपने शुरुआती फैसले में मोदी सरकार ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में इजाफा कर एक बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 14 खरीफ की फसलों पर एमएसपी को बढ़ाने का फैसला लिया गया. इससे किसानों को 2 लाख करोड़ मिलेंगे, जो पिछली सीजन से 35,000 करोड़ रुपए अधिक है. मोदी सरकार का कहना है कि किसान प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में हैं, वो चाहते हैं कि एमएसपी डेढ़ गुना होनी चाहिए.
सरकार के इस फैसले के बाद धान का नया न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपए प्रति क्विंटल होगा. जो 2013-14 में 1310 रुपए प्रति क्विंटल था. वहीं कॉटन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7521 रुपए (501 रुपए का इजाफा) हो गया है. इसी तरह मूंग का 8682, तूर का 7550 और मक्का 2225, मूंगफली 6783 और ज्वार का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3371 प्रति क्विंटल हो गया है.
रागी का नया एमएसपी – 4290 प्रति क्विंटल
तिल का नया एमएसपी – 8717 प्रति क्विंटल
सूरजमुखी नया एमएसपी – 7230 प्रति क्विंटल
कैबिनेट के अहम फैसले
न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में इजाफे के अलावा मोदी सरकार ने कई अहम फैसले भी किए. कैबिनेट की बैठक में वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार को मंजूरी दी गई है. इस एयरपोर्ट की क्षमता 39 लाख यात्री प्रति वर्ष क्षमता को बढ़ा कर 60 लाख प्रति वर्ष होगी. इसके अलाव महाराष्ट्र में वधावन पोर्ट के लिए 76,200 करोड़ रुपए, विंड टर्मिनल प्रोजेक्ट, राष्ट्रीय फॉरेंसिक अवसंरचना संवर्धन योजना को मंजूरी दी गई है. (तस्वीर साभार – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)