बकरीद पर कुर्बानी के लिए लाए गए बकरे की पीठ पर राम नाम लिखकर बेचने की कोशिश की गई. घटना नवी मुंबई की है. बकरे का वीडियो वायरल होने पर हिंदू सगंठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया और दुकान मालिक को हिरासत में लिया गया. हिंदू संगठनों का कहना है ऐसा जानबूझकर किया गया है. जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे. संगठनों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
बकरीद को लेकर प्रशासन अलर्ट
बता दें कि बकरीद पर कुर्बानी को लेकर महाराष्ट्र में गाइडलाइंस बनाई गई हैं. इसके मुताबिक पशु वध (कुर्बानी) के लिए कुछ जगह तय किए गए हैं. जहां पर पशु वध गृह बनाए गए हैं. इसके लिए वक्त भी (शाम चार बजे तक) तय किया गया है. उधर यूपी में बकरीद पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है. इस दौरान फेसबुक, व्हाट्सएप समेत सोशल मीडिया साइट्स पर निगरानी की जा रही है. इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. वहीं मध्य प्रदेश में बकरीद को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है. लोगों से कुर्बानी से जुड़े वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं करने को कहा गया है. भोपाल में तो प्रशासन की ओर से तंबू लगाकर कुर्बानी देने के निर्देश दिए गए हैं.
मुसलमानों से जमीयत उलेमा-ए-हिंद की अपील
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने मुसलमानों से अपील की है कि वो बकरीद (ईद-उल-अजहा) पर कुर्बानी देते समय सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करें. उन्होंने लोगों से प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न देने और कुर्बानी के जानवर की कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करने को कहा है. मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि मुसलमान पर अनिवार्य है, इसलिए जिस व्यक्ति पर कुर्बानी अनिवार्य है उसे हर हाल में इस कर्तव्य को निभाना है. वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए आवश्यक है कि मुसलमान स्वयं सावधानी से काम लें. ( तस्वीर साभार – एक्स सोशल मीडिया)