लोकसभा चुनाव नतीजों में देश से लगातार तीसरी बार मिले जनादेश से उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा एनडीए के तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का अध्याय लिखेगा और ये मोदी की गारंटी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस जनादेश के कई पहलू हैं. 1962 के बाद पहली बार देश में किसी सरकार ने अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की है. उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक मिल कर भी इतनी सीटें नहीं जीत पाए. जितनी अकेले बीजेपी ने जीती. प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 साल बाद लगातार तीसरी बार जनता का प्यार हमारा हौसला बढ़ाता है.
पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं के नेतृत्व में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन किया. अब तीसरे टर्म में एनडीए नेतृत्व में हम अच्छा काम करेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये पहली बार है जब भगवान जगन्नाथ की धरती पर बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा. केरल में भी बीजेपी ने एक सीट जीती है. एमपी, गुजरात और छत्तीसगढ़, दिल्ली समेत कई राज्यों में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है. इसलिए मैं भरोसा दिलाता हूं कि हमारी सरकार विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है. भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है. मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे. सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है. मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. अभिनंदन करता हूं.
यूपी में एनडीए को नुकसान
यूपी में एनडीए को 30 सीटों का नुकसान हुआ. यहां मोदी सरकार के सात मंत्री भी हार गए. यहां की 80 सीटों में से एनडीए को 36 सीटें मिलीं जबकि इंडी गठबंधन को 43 सीटें मिलीं. बीजेपी को 33, समाजवादी पार्टी को 37, कांग्रेस को 6 और राष्ट्रीय लोकदल को 2, अपना दल (एस) को एक सीट मिली है. 2019 के लोकसभा चुनाव से तुलना करें तो एनडीए को 30 सीटों का नुकसान हुआ. (तस्वीर साभार – नरेंद्र मोदी के फेसबुक पेज से साभार)