दिल्ली के रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में हुई विपक्ष की रैली में कांग्रेसी नेताओं ने मंच पर लगे केजरीवाल का पोस्टर हटवा दिया. लोकतंत्र बचाओ रैली में पोडियम के पास लगी केजरीवाल की तस्वीर मंच के ठीक नीचे लगाया गया था. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने इसे पहले हटवाया फिर पार्टी के दिग्गज नेता मंच पर आए. रैली से पहले शनिवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि रैली किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं है. जबकि केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी ने पहले इसे केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में रैली के रूप में प्रचारित किया था.
केजरीवाल के पोस्टर से आपत्ति क्यों?
कांग्रेस के दिग्गज नेता बाकी गठबंधन के सहयोगी दलों की तुलना में मंच पर बहुत देर से पहुंचे. माना जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं के आने से पहले पोस्टर को हटाया गया. इस पोस्टर में केजरीवाल को सलाखों के पीछे दिखाया गया था. जबकि अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. वो अभी हिरासत में हैं.
सुनीता केजरीवाल ने संभाला रैली का मंच
विपक्षी गठबंधन की रैली से पहले ऐसा कहा जा रहा था कि दिल्ली के रामलीला मैदान से आम आदमी पार्टी सुनीता केजरीवाल की लॉन्चिंग करने जा रही है. हो सकता है कि बाकी दलों को इस बात का डर हो कि कहीं अरविंद केजरीवाल बाकी दलों से आगे न निकल जाएं और उन्हें नुकसान उठाना पड़ जाए. क्योंकि जिस तरह आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के हिरासत में होने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी की बात प्रचारित कर रही है. उससे बाकी दलों को असुविधा होती हो.
विपक्ष की रैली में कांग्रेस नेता ने देश में गृहयुद्ध की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देश के मौजूदा राजनीतिक हालात की तुलना आईपीएल से की और मैच फिक्सिंग का आरोप जड़ा. उन्होंने कहा कि यह चुनाव कोई मामूली चुनाव नहीं है, यह चुनाव लोकतंत्र, संविधान, गरीबों, किसानों को बचाने का चुनाव है. यहां मैच फिक्सिंग की जा रही है और चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी मैच फिक्स कर रहे हैं. केजरीवाल और सोरेन की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे दो खिलाड़ियों को मैच फिक्स करके जेल में डाल दिया गया है. ( फोटो साभार – अरविंद केजरीवाल के फेसबुक पेज से साभार)