क्या आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिटवाया, क्या सच में मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास (शीशमहल) में मारपीट हुई. ये सवाल आज हर दिल्लीवासी के जेहन में उठ रहा है. क्योंकि ज्यादातर माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल जेल से बाहर आ रहे हैं तो नए रायते फैले दिखाई दे सकते हैं. वैसा ही हुआ. दरअसल, दिल्ली पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार ने मारपीट की. जिसके बाद खुद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को फोन किया.
मुख्यमंत्री आवास पर मारपीट की शिकायत मिलने पर दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. तब तक स्वाति मालीवाल दिल्ली के सिविल लाइन थाने पहुंच चुकी थीं. दिल्ली पुलिस को फोन से मिली शिकायत में स्वाति मालीवाल ने कहा कि वैभव कुमार ने उनके साथ जो मारपीट की वो मुख्यमंत्री केजरीवाल के कहने पर की.
स्वाति मालीवाल की बेरुखी से गुस्सा हैं केजरीवाल?
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से स्वाति मालीवाल और राघव चड्ढा की खामोशी पर सवाल उठ रहे हैं. राघव चड्ढा अपनी आंख का और स्वाति अपनी बहन के इलाज के लिए विदेश में थे. राघव तो अभी भी विदेश में ही हैं. उस वक्त स्वाति की खामोशी पर सवाल उठा था तो उन्होंने कहा था कि वो अपनी बहन का इलाज अमेरिका में करा रही है. जो पिछले 15 साल से वहां रह रही है. वो बीमार है, उसकी देखभाल के लिए आई हूं और जल्द ही वापस आ रही हूं और तनाशाही के खिलाफ मजबूती से लडूंगी.
सीएम आवास पर मुख्य सचिव की हुई थी पिटाई
स्वाति मालीवाल से पहले फरवरी, 2018 में दिल्ली के मुख्य सचिव आईएएस अंशु प्रकाश ने भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास में मारपीट का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि 19-20 फरवरी की रात उन्हें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर एक बैठक के लिए बुलाया गया. इस बैठक में मुख्यमंत्री केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, विधायक अमानतुल्ला खान समेत कई विधायक मौजूद थे. इस बैठक में अमानतुल्ला खान समेत बाकी लोगों ने उन पर हमला किया. अंशु प्रकाश का कहना है कि उनके मुंह और सिर पर घूंसे मारे गए. इसके बाद उन्होंने केजरीवाल और सिसोदिया समेत 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. (तस्वीर साभार – स्वाति मालीवाल के फेसबुक पेज से साभार)