दिल्ली शराब घोटाले में ईडी की हिरासत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ही दो मंत्रियों का नाम लिया है. ईडी की ओर से कोर्ट में बताया गया कि पूछताछ में केजरीवाल ने बताया कि विजय नायर जिन्हें केजरीवाल का करीबी बताया जा रहा है, वो उन्हें रिपोर्ट नहीं करता था. केजरीवाल ने कहा कि विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था. जबकि जब आबकारी नीति लाई गई थी तब दोनों ही मंत्री नहीं थे, बल्कि वो विधायक और पार्टी प्रवक्ता थे.
अपना नाम सुनकर चौंक गए सौरभ भारद्वाज
कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान जब सौरभ भारद्वाज ने अपना और आतिशी का नाम सुनकर चौंक गए. कोर्ट रूम में मौजूद लोगों के मुताबिक जिस वक्त दोनों का नाम लिया गया सौरभ भारद्वाज वहीं मौजूद थे. उन्होंने अपना नाम सुनकर अपने पास खड़ी अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की ओर देखा, ठीक इसी वक्त सुनीता ने भी सौरभ की ओर देखा. इसके बाद अब माना जा रहा है कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज शराब घोटाले में फंस सकते हैं. जिनका नाम अभी तक इस घोटाले में नहीं आया था. लेकिन केजरीवाल के इस बयान के बाद इन दोनों मंत्रियों की मुश्किल अब बढ़ सकती है.
कौन है विजय नायर?
दिल्ली शराब घोटाले में सबसे पहली गिरफ्तारी विजय नायर की हुई थी. सीबीआई ने अपनी जांच में इस शख्स को मनीष सिसोदिया का करीबी बताया था. उस पर आरोप है कि उसने करीब 100 करोड़ रुपए की रिश्वत साउथ ग्रुप से लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं को दी थी. इसके अलावा उसने वीडियो कॉलिंग के जरिए केजरीवाल और आरोपी समीर महेंद्रू से बात करवाई थी.
इस बातचीत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समीर महेंद्रू से कहा था कि विजय उनके आदमी हैं और उन्हें उन पर विश्वास करना चाहिए. इसके बाद ईडी ने अपनी चार्जशीट में विजय नायर को केजरीवाल का बेहद करीबी बताया था. आरोप के मुताबिक केसीआर की बेटी के.कविता ने भी मार्च, 2021 में विजय नायर से भी मुलाकात की थी.