पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान को अपनी हिंदू पत्नी सागरिका घाटगे के साथ मिलकर ‘गुड़ी पड़वा’ त्यौहार मनाना भारी पड़ गया. उन्हें सोशल मीडिया पर अपशब्द और आलोचना (ट्रोलिंग) सुननी पड़ रही है. 9 अप्रैल को पत्नी सागरिका के साथ ‘गुड़ी पड़वा’ मनाने के बाद जहीर खान ने उसकी तस्वीर सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर कर दीं. जो कट्टरपंथियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. लोगों ने उन्हें तरह-तरह की बातें सुना डालीं.
एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि- जहीर खान कैसे मुसलमान हैं कि वो अपनी पत्नी को मुस्लिम नहीं बना पाए. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘गुड़ी पड़वा’ की फोटो डाल दी है तो अब दोनों नमाज पढ़ते हुए भी फोटो खींचो. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि – अल्लाह हिदायत दे इन्हे, समझाए कि अल्लाह शिर्क को हरगिज माफ नहीं करेगा. अभी वक्त है इन्हे अपने शिर्क से तौबा कर लेनी चाहिए.
एक और यूजर ने जहीर खान को अंधभक्त करार देते हुए लिखा – क्या मिलता है तुम्हे पत्थरों को पूजकर और गुनाह में शामिल होकर. एक यूजर इससे कहीं आगे निकल कर जहीर खान को बेवकूफ करार देता है और कहता है कि ऐसे लोगों की इस्लाम को कोई जरूरत नहीं है. इस्लाम सबसे तेजी से फैलने वाला मजहब है और अब तो पॉपुलर सेलिब्रिटीज भी इस्लाम को स्वीकार कर रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि – देखते हैं कि ईद पर कितने लोग तुम्हे मुबारकबाद देंगे. तुम मुस्लिम होने में नाकाम हो चुके हो.
दीवाली मनाने पर भी जहीर को भला-बुरा कहा था
ऐसा पहली बार नहीं है कि जहीर खान ने हिंदू त्यौहार मनाने के बाद अपनी पत्नी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हो और कट्टरपंथियों के निशाने पर आए हों. इससे पहले दीवाली पर भी ऐसा हुआ था. दीवाली की फोटो शेयर करने पर कट्टरपंथी जहीर खान के पीछे पड़ गए थे. इस फोटो में जहीर खान ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे थे और उन्होंने तिलक भी लगा रखा था.
इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर शेयर होते ही किसी यूजर ने लिखा कि एक मुस्लिम होने के नाते आप यह त्यौहार नहीं मना सकते. अल्लाह आपको सही राह दिखाए. किसी ने लिखा- आप दिवाली विश कर सकते हैं लेकिन तिलक नहीं लगा सकते. धर्म परिवर्तन कर लिया क्या भाईजान?
सलमान, शाहरुख और सारा अली खान भी होते हैं ट्रोल
एक्टर सलमान खान, शाहरुख खान और एक्ट्रेस सारा अली खान भी मंदिर जाने या फिर हिंदू त्यौहार में शामिल होने पर ट्रोलिंग के शिकार हुए हैं. सारा अली खान मंदिर भी जाती हैं और अजमेर शरीफ में चादर भी चढ़ाती नजर आती हैं. सारा अली खान तो ट्रोलिंग करने वालों को साफ जवाब देती हैं कि उनका जन्म सेक्युलर फैमिली में हुआ है. वो सारे धर्मों का सम्मान करती हैं. सारा का कहना है कि – अगर कोई उनकी धार्मिक स्वतंत्रता पर सवाल उठाता है तो वो ऐसे लोगों को महत्व नहीं देती हैं. उनका कहना है कि उनकी धार्मिक मान्यताएं, उनकी फूड च्वाइस , कैसे वो एयरपोर्ट पर जाएंगी , ये सब उनका अपना फैसला है, इसके लिए वो कभी भी माफी नहीं मांगेंगी.
सलमान के खिलाफ जारी हो गया था फतवा
ऐसे ही सलमान खान के घर में भी गणपति पूजा होती है. उनके घर में गणपति की मूर्ति स्थापित की जाती है. सलमान की मां हिंदू और पिता मुस्लिम हैं. उनके परिवार में कई लोग हिंदू धर्म से हैं जो पूरी स्वतंत्रता से रहते हैं. उन पर जबरन इस्लाम नहीं थोपा जाता. हर साल सलमान खान गणपति की पूजा करते नजर आते हैं. साल 2007 में गणपति पूजा करने पर सलमान खान के खिलाफ फतवा जारी हो गया था. सलमान खान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि उनके घर में कई साल से गणपति की स्थापना की जा रही है. यह उनकी बहन अर्पिता की वजह से हुआ. सलमान का कहना है कि भगवान गणेश में उनकी बहुत आस्था है. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि कई बार जब उन पर मुसीबतें आई तब गणपति बप्पा ने मुझे आरान म से इससे बाहर निकाल दिया.
माता वैष्णो के दरबार में शाहरुख
पिछले दिनों शाहरुख खान भी अपनी फिल्म डंकी की रिलीज से पहले माता वैष्णो देवी के दर्शन किए. इससे पहले अपनी फिल्म पठान और जवान की रिलीज से पहले भी शाहरुख खान माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा चुके हैं. इस दौरान एक ट्रोलर ने लिखा कि माता के मंदिर में एक गैर हिंदू कैसे जा सकता है. (फोटो साभार – जहीर खान के इंस्टाग्राम पेज से साभार)