खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत सरकार को धमकी दी है. उसने वीडियो जारी कर धमकी दी है कि उसकी हत्या की साजिश नाकाम हुई है. अब वो 13 दिसंबर को संसद भवन पर हमला करके इसका जवाब देगा. बता दें कि साल 2001 में संसद भवन पर 13 दिसंबर को ही आतंकी हमला हुआ था. अपने धमकी भरे वीडियो में गुरपतवंत सिंह पन्नू ने संसद भवन पर हमले के आरोपी अफजल गुरु का पोस्टर भी जारी किया. जिसमें – दिल्ली बनेगा पाकिस्तान लिखा है. पन्नू द्वारा ये वीडियो जारी होने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.
हालांकि गुरपतवंत सिंह पन्नू ऐसी धमकी पहली बार नहीं दे रहा है. उसने इससे पहले इसी साल ऐसी ही एक और धमकी दी थी. जिसमें उसने सिखों से 19 नवंबर को Air India की फ्लाइट से सफर नहीं करने की हिदायत दी थी. उसने कहा था कि इससे सफर करने से उनकी जान खतरे में पड़ जाएगी. उसने दावा किया कि दिल्ली का IGI (इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट) एयरपोर्ट 19 नवंबर को बंद रहेगा और इसका नाम चेंज कर दिया जाएगा.
कनाडा में 23 जून 1985 को एयर इंडिया की फ्लाइट में बम विस्फोट किया गया था. जिसमें 329 लोगों की मौत हो गई थी. इसलिए भारत ने उसकी धमकी को गंभीरता से लिया था. उधर जब रॉयल कनाडियन माउंटेन पुलिस को इस धमकी की जांच करने का आदेश दिया गया तो पन्नू पलट गया. उसने अपनी सफाई में कहा कि उसने कोई हिंसा की धमकी नहीं दी थी. बल्कि उसने एयर इंडिया को बायकॉट (बहिष्कार ) करने की बात कही थी.
पन्नू ने अपनी ताजा धमकी, अमेरिकी एजेंसियों द्वारा एक भारतीय नागरिक पर पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश के आरोप लगाए जाने के बाद दी है. इस आरोप में अमेरिकी एजेंसियों का कहना है कि जिस निखिल गुप्ता नाम के भारतीय नागरिक को उन्होंने गिरफ्तार किया है. वो भारतीय एजेंसियों के लिए काम करता है.
उसने 83 लाख रुपए (100, 000 डॉलर) में एक हिटमैन को हायर किया था. लेकिन उसका प्लान सफल नहीं हो पाया क्योंकि हिटमैन जो अमेरिकी एजेंसी का एजेंट ही था, उसने अमेरिकी एंजेंसियों को सारी बात बता दी. जिसके बाद निखिल गुप्ता को अमेरिकी एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया. अमेरिका का कहना है कि पन्नू एक अमेरिकी नागरिक है. वो उसे एक भारतवंशी पॉलिटिकल वर्कर मानता है.
फिलहाल निखिल गुप्ता के मामले को भारत सरकार ने गंभीरता से लिया है. अमेरिका के आरोपों की जांच के लिए भारत ने उच्च स्तरीय कमेटी बना दी है. बता दें कि पन्नू कनाडा और अमेरिका में रहता है. साल 2017 में उसने सिख फॉर जस्टिस संगठन बनाया. भारतीय खुफिया एजेंसियों का कहना है कि वो पाकिस्तानी एजेंसी ISI की मदद से खालिस्तान के मुद्दे को हवा देता है. वो कनाडा में रह रहे हिंदूओं को भी धमकी देता रहता है. साल 2020 में भारत ने पन्नू को आतंकी घोषित कर दिया है. पन्नू अमेरिका में वकालत कर रहा है उसने पंजाब यूनिवर्सिटी लॉ की पढ़ाई की है. वो अक्सर भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता है. उस पर देशद्रोह समेत करीब 12 केस हैं. NIA ने उसकी 1/4 प्रॉपर्टी अटैच कर रखी है.