प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक वो जीवित हैं, वो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, ओबीसी और दूसरे वंचित समूहों को मिलने वाले रिजर्वेशन (आरक्षण) को धर्म के आधार पर मुसलमानों को नहीं देने देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की नेतृत्व वाली राज्य सरकारों पर धर्म के आधार पर आरक्षण देने का आरोप लगाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी संविधान के नाम पर देश को मूर्ख बनाने निकले हुए हैं. इनका संविधान से कुछ लेना-देना नहीं है. उन्होंने गांधी परिवार की ओर इशारा करते हुए कहा कि शाही परिवार के लिए सत्ता उनके पास रहे तो सब कुछ अच्छा और उनके हाथ से चली जाए तो सब कुछ निकम्मा है.
तेलंगाना के जहीराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग संसद की कार्यवाही रोकते हैं, ये लोग चुनाव आयोग और ईवीएम पर सवाल उठाते हैं. अब यही लोग वोट बैंक के लिए संविधान को बदनाम करने निकले हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग सुन लें, उनकी पूरी जमात सुन ले, जब तक मोदी जिंदा है, मैं दलितों का, एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण धर्म के आधार पर मुसलमानों को नहीं देने दूंगा. (तस्वीर – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)