तेलंगाना के सिद्दिपेट जिले में महाशिवरात्रि के मौके पर कोमुरावेली मंदिर में जल अर्पित करने पहुंचे भक्तों पर पुलिस ने जमकर लाठी चलाई. इन भक्तों में कई महिलाएं शामिल थीं. इस लाठीचार्ज में कई श्रद्धालु घायल हो गए. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. बीजेपी ने सवाल किया है कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सरकार तेलंगाना में हिंदुओं के साथ अमानवीय व्यवहार क्यों कर रही है. आम लोग भी इस घटना को लेकर सरकार से बेहद नाराज हैं.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस, श्रद्धालुओं को बुरी तरह लाठी से पीट रही है. इस दौरान पुलिस ने मंदिर दर्शन के लिए आई महिलाओं को भी नहीं बख्शा. लोगों को ऐसे पीटा जा रहा था जैसे वो कोई अपराधी हों. वीडियो में एक महिला बैरिकैट पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी. उस महिला को भी पुलिस लाठियों से मार रही थीं. इस लाठीचार्ज में कई लोग जख्मी हो गए. सवाल उठता है कि पुलिस ने मंदिर में दर्शन के लिए आई भीड़ के लिए व्यवस्था करने की बजाए श्रद्धालुओं को ही पीटना शुरू कर दिया. क्या तेलंगाना पुलिस को महाशिवरात्रि के लिए भीड़ के आने का अंदाजा नहीं था. व्यवस्था को संभालने की बजाए भक्तों पर ही लाठी चलाने का फैसला क्यों लेना पड़ा.
बीजेपी पुलिस द्वारा भक्तों पर लाठीचार्ज की घटना की कड़ी निंदा की है. बीजेपी ने कहा कि यह हिंदुओं के मौलिक अधिकारों पर हमला है. बीजेपी का कहना कहा है कि मंदिर दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं पर इस तरह लाठीचार्ज की घटना को स्वीकार नहीं किया जा सकता. बीजेपी ने जिम्मेदार पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.