प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरा कार्यकाल शुरू होने से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने हिंदू तीर्थयात्रियों की बसों पर गोलियां बरसाईं. शुक्रवार शाम छह बजे रियासी जिले के पौनी इलाके में कटरा की ओर जा रही तीर्थयात्रियों की बस को आतंकवादियों ने निशाना बनाया. अचानक बस पर हुई फायरिंग से ड्राइवर बस को संभाल न सका और बस खाई में जा गिरी. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि 33 लोग घायल हो गए.
आतंकी हमले की सूचना मिलते ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. घटना के वक्त बस में करीब 50 श्रद्धालु सवार थे. इनमें से ज्यादा तक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे.
खबर के मुताबिक बस में आतंकी हमला करने वाले आतंकियों का ग्रुप राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है. जिनकी तलाश की जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि आतंकियों की ये कार्रवाई मोदी सरकार के नए कार्यकाल की शुरुआत में ही उकसावे के लिए की गई है.
खुफिया एजेंसियों से मिल रही खबरों के मुताबिक बड़ी संख्या में दहशतगर्द पाकिस्कान से भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं. खबरों के मुताबिक 250 से 300 आतंकवादी इसके लिए तैयार बैठे हैं. वहीं इस घुसपैठ को रोकने के लिए सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं.
यह वास्तव में चौंकाने वाली और विनाशकारी घटना है जो जम्मू क्षेत्र में हुई। पाकिस्तान को शर्म आनी चाहिए. पाकिस्तान की जेल (सिर्फ नाम के वास्ते ) में बंद मास्टर माइंड हफ़ीज़ सईद की हत्या करने का समय आ गया है