मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष ने नर्सिंग घोटाले के मुद्दे पर सरकार को घेरा. विपक्ष लगातार नर्सिंग घोटाले के मुद्दे पर विशेषाधिकार नियम के तहत चर्चा की मांग कर रहा है. जबकि बुधवार को पेश बजट पर भी चर्चा की जानी है. लेकिन विपक्ष के हंगामे की वजह से बजट पर चर्चा अभी तक नहीं हो सकी है.
कांग्रेस विधायकों का कहना था कि नर्सिंग घोटाले से प्रदेश के युवाओं के साथ नाइंसाफी हुई है. इस मुद्दे पर विधानसभा में बहस होनी चाहिए. कांग्रेस विधायकों ने मंत्री विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांग की. नर्सिंग घोटाले पर चर्चा की मांग को लेकर सत्ता पक्ष का कहना है कि सरकार किसी मुद्दे से भाग नहीं रही है. लेकिन नर्सिंग मामले को सदन में पर्याप्त समय मिला है. लेकिन विपक्ष फिर भी हंगामा कर रहा है. जबकि विपक्ष को और समय दिया जाएगा.
बता दें कि विपक्ष नर्सिंग मामले में मंत्री विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांग पर अड़ा हुआ है. उधर इस मामले में शिकायतकर्ता ने इस केस को सुप्रीम कोर्ट में ले जाने की तैयारी कर ली है. प्रारंभिक जांच में कई नर्सिंग कॉलेजों में अनियमित्तता सामने आई हैं. जिसके बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने प्रदेश के सभी 364 नर्सिंग कॉलेजों की व्यापक जांच का ऑर्डर दिया है.
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें पढ़िए
भोजशाला सर्वे पर ASI ने मांगा 4 हफ्ते का समय