भगवान राम के वनवास की तरह अयोध्या का भी वनवास खत्म हो चुका है. एक नई अयोध्या आकार ले रही है. भव्य राम मंदिर के निर्माण के साथ-साथ पावन नगरी अयोध्या का तेजी से विकास हुआ है. आधुनिक सुविधाओं से लैस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन, राम मंदिर तक ले जाती चौड़ी सड़कें, नई टाउनशिप और वास्तु अनुकूल वैदिक शहर, नव्य अयोध्या की नई पहचान होगी. पुरानी अयोध्या में सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ यहां 1407 एकड़ में फैली ग्रीन फील्ड टाउनशिप बसाई जा रही है. इसके ऊपर से एनएच 27 गोरखपुर-लखनऊ हाईवे जाएगा. इसी हाईवे के नीचे दोनों ओर वैदिक सिटी बसाई जाएगी. यहां कृतिम झील से लेकर मठ, आश्रम और फाइव स्टार होटल भी होंगे. इस नव्य अयोध्या से सीधे रामजन्मभूमि तक पहुंचा जा सकेगा.
इस ग्रीन फील्ड टाउनशिप में एक ऊंचा टावर भी बनाया जाएगा. जहां से अयोध्या आए भक्त और श्रद्धालु राममंदिर का दर्शन कर सकेंगे. नव्य अयोध्या हरियाली से परिपू्र्ण वातावरण तैयार किया जा रहा है. इसके लिए करीब चार किलोमीटर के दायरे में बन रही कृत्रिम झील को सरयू नदी से जोड़ा जाएगा. राम मंदिर के निर्माण के बाद अब सरयू के तट पर भगवान श्रीराम की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा स्थापित की जा रही है. 22 जनवरी के बाद राम मंदिर आम लोगों के दर्शन के लिए खुल जाएगा. इसके बाद वर्ल्ड क्लास पर्यटन नगरी के तौर पर अयोध्या की नई पहचान होगी. इसलिए यहां 10 से ज्यादा राज्यों और 80 देशों के गेस्ट हाउस और सांस्कृतिक केंद्र बनाए जा रहे हैं. गुजरात के लिए यूपी हाउसिंग बोर्ड ने 6000 वर्ग मीटर भूमि पहले ही आवंटित कर दी है. नेपाल, श्रीलंका, दक्षिण कोरिया ने भी 5-5 एकड़ भूमि की मांग की है…
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या में 465 करोड़ रुपए की लागत से वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट करवा रही है. यहां चौरासी कोसी (84कोसी) परिक्रमा मार्ग का विकास कराया जा रहा है. जहां राष्ट्रीय राजमार्ग 27 से नया घाट पुराने पुल तक धर्म पथ के दो किलोमीटर के हिस्से को 65 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण और विस्तारीकरण कराया जा रहा है. अयोध्या आने वाले श्रद्धालु यहां से अच्छा आध्यात्मिक अनुभव और सुकून लेकर जाएं इसके लिए उनकी हर सुविधा की व्यवस्था कराई जा रही है. योगी सरकार 130 करोड़ रुपए की लागत से 4.40 एकड़ क्षेत्र में टूरिज्म फैसिलिटेशन सेंटर विकसित कर रही है. इस तरह अयोध्या का वैभव दोबारा लौटता दिख रहा है. साथ ही अयोध्या आने पर आपको त्रेतायुग जैसा एहसास होगा.