बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निवेशकों को गुमराह करने और साजिश रचने का आरोप लगाया है. पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. शेयर बाजार में उतार चढ़ाव होता रहता है. पिछले दस साल में मोदी सरकार के दौरान मार्केट कैप पांच ट्रिलियन डॉलर रहा. आज इंडियन इक्विटी मार्केट दुनिया की टॉप फाइव मार्केट में से एक है. उन्होंने कहा कि ये कहना गलत होगा कि निवेशकों को तीस लाख करोड़ का नुकसान हुआ. रिटेल निवेशकों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. बजाए इसके उन्होंने मुनाफा कमाया. गोयल ने कहा कि आज भी मार्केट में तेजी रही, इससे निवेशकों को मुनाफा हुआ. उन्होंने दावा किया कि पिछले दो-तीन दिन में निवेशकों के मुकाबले भारतीय निवेशकों को फायदा हुआ.
राहुल गांधी के आरोप
राहुल गांधी ने कहा था कि पहले गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि चार जून को चुनाव नतीजे आने पर शेयर बाजार आसमान पर जाएगा. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी आने की बात कहते हुए लोगों को शेयर खरीदने की सलाह दी थी. राहुल गांधी का कहना है कि इसी तरह वित्तमंत्री ने भी इसी तरीके से शेयर बाजार में तेजी की बात कही थी. राहुल गांधी ने सवाल किया कि आखिर चुनाव नतीजों से पहले ऐसा क्यों कहा गया. राहुल गांधी ने इसे देश के स्टॉक मार्केट की हिस्ट्री का सबसे बड़ा स्कैम है. उन्होंने इस मामले की जेपीसी की मांग की.
राहुल के आरोप पर बीजेपी का पलटवार
राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी ने पटलवार किया है. पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी को चिंता करनी चाहिए कि उनकी थोड़ी सीटें बढ़ने से देश और दुनिया के निवेशकों में कितनी खलबली मच गई. उन्होंने कहा कि अपना देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है और पूरी दुनिया उसको इसी निगाह से देख रही है. ऐसे में राहुल गांधी की जेपीसी की मांग बेबुनियाद है. (तस्वीर साभार – राहुल गांधी के फेसबुक पेज से साभार)