कर्नाटक विधानसभा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगने की पुष्टि हो गई है. वीडियो की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में साबित हुआ है कि मौके पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए थे. जांच रिपोर्ट से साफ है कि वीडियो से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा वीडियो जारी किए जाने के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आरोपों की जांच के लिए वीडियो को कर्नाटक फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भिजवाया था. जिसकी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हो चुकी है. इसके बाद कर्नाटक पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इल्तहाज (दिल्ली), मुनव्वर (बेंगलुरू) और मोहम्मद शफी (हावेरी) ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस नेता सैयद नसीर हुसैन की जीत के बाद विधानसभा के अंदर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे.
कांग्रेस की सफाई झूठी साबित हुई
बीजेपी द्वारा वीडियो जारी करने के बाद से कांग्रेस नारेबाजी की बात को खारिज कर रही थी. कांग्रेस का कहना था कि वीडियो में सुनाई दे रही नारेबाजी में नसीर हुसैन जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. जिसे पाकिस्तान जिंदाबाद बताया जा रहा है. हालांकि फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट के बाद से फिलहाल कांग्रेस नेताओं का कोई बयान नहीं आया है.हालांकि जांच रिपोर्ट आने से पहले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि अगर जांच में आरोप सही पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में आरोपियों को बचाने का सवाल ही नहीं हैं. ऐसे में अब देखना है कि मुख्यमंत्री अपने आश्वासन पर कितना खरे उतर पाते हैं.
बीजेपी ने दर्ज किया था विरोध
भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया. पार्टी की ओर से इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई और कर्नाटक के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया गया. बीजेपी ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी थी. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के राजनीतिक सचिव नसीर हुसैन की जीत के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. पाकिस्तान को लेकर कांग्रेस का जुनून खतरनाक है. यह देश को विभाजन की ओर ले जाएगा. इसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते.