हैदराबाद लोकसभा सीट से असदुद्दीन औवेसी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर माधवी लता ने औवेसी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि असदुद्दीन औवेसी बाहर से आ रहे मुसलमानों को हैदराबाद में दो बेडरूम का फ्लैट दिलवा रहे हैं. उनका कहना है कि ये मुसलमान कहां से आ रहे हैं इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है. ये पाकिस्तानी हैं या बांग्लादेशी किसी को जानकारी नहीं हैं. उन्होंने कहा सच्चाई जो भी हो सामने आकर रहेगी.
हैदराबाद कौन सा कम है कश्मीर से?
समाचार एजेंसी एएनआई में स्मिता प्रकाश के शो में डॉक्टर माधवी लता ने कहा कि किसी भी धार्मिक या मजहबी संस्थान को ये बिल्कुल भी हक नहीं है कि वो किसी शख्स के मताधिकार को प्रभावित करे. लेकिन हैदराबाद में ऐसा हो रहा है. डॉक्टर माधवी लता ने शो में एक कार्ड दिखाया जिसमें साफ लिखा था कि या तो मजलिस पार्टी को वोट दो या फिर बीआरएस को वोट दो. माधवी लता ने कहा कि हमारा हैदराबाद कश्मीर से कम है क्या… हो सकता है कि इन सबमें कश्मीर का बाप निकले हैदराबाद.
हैदराबाद के कुछ इलाकों में प्रचार नहीं कर सकते
शो में डॉक्टर माधवी लता ने कहा कि हैदराबाद सीट बहुत खतरनाक है. यहां के पचास फीसदी इलाकों में आप चुनाव प्रचार भी नहीं कर सकते. वहां कदम भी नहीं रखा जा सकता. वो लोग पत्थर फेंकते हैं. लोगों का सिर फोड़ते हैं. उन्होंने कहा कि मैं देखना चाहती हूं कि मेरे देश में कैसे मुझे रोका जाएगा. अगर कोई मुझे रोकेगा तो मुझे पत्थर खाकर देखना है कि वो लोग और कितना ज्यादा गिर सकते हैं. (फोटो- असदुद्दीन औवेसी के फेसबुक पेज से साभार)