लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जिसे बीजेपी का संकल्प-मोदी की गारंटी नाम दिया गया है. जिसमें यूनिफॉर्म सिविल कोड को प्रमुखता से शामिल किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी इसे बेहद महत्वपूर्ण मानती है. बीजेपी का मानना है कि जब तक देश में समान नागरिक संहिता को अपनाया नहीं जाता, तब तक महिलाओं को समान अधिकार नहीं मिल सकता है. घोषणा पत्र में समाज के 4 प्रमुख स्तंभों – महिला, युवा, गरीब और किसान के उत्थान पर जोर दिया गया है.
बीजेपी के 10 बड़े वादे
-देश भर में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करेंगे.
-70 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज
-वन नेशन, वन इलेक्शन लागू करने का वादा.
-2029 तक गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना.
-पेपर लीक नियंत्रण के लिए कानून लागू करेंगे.
-गरीबों को 3 करोड़ घर देने का वादा.
-फसलों की एमएसपी में इजाफा और किसान सम्मान निधि योजना जारी रहेगी.
-सीएए के तहत लोगों को नागरिकता दी जाएगी.
-महाराष्ट्र-गुजरात के अलावा पूर्व, उत्तर और दक्षिण भारत में बुलेट ट्रेन का विस्तार होगा.
बीजेपी का संकल्प पत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के फौरन बाद बीजेपी के संकल्प पत्र पर काम शुरू हो जाएगा. उनकी सरकार ने 100 दिन की कार्य योजना पर काम शुरू कर दिया है. देश की जनता की महत्वाकांक्षा ही मोदी का मिशन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे देश को बीजेपी के संकल्प पत्र का बहुत इंतजार रहता है और इसके पीछे की वजह है कि पिछले दस साल में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र के हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा है. (तस्वीर साभार – नरेंद्र मोदी पेसबुक पेज से साभार)