चेहरे पर हिजाब, कंधे पर भगवा झंडा लिए, श्रीराम के जयकारे के साथ, शबनम शेख मुंबई से पैदल ही रामनगरी अयोध्या के लिए निकल पड़ी हैं. उनकी पीठ पर एक बैग है, साथ ही उन्होंने एक बैनर भी लगा रखा है. जिसमें अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की फोटो बनी है जिसमें लिखा है ‘जय श्री राम, मुंबई से अयोध्या पैदल यात्रा’
शबनम खुद को भारतीय सनातनी मुसलमान कहती हैं. उनका कहना है कि राम को मानने के लिए हिंदू होना ही सिर्फ जरूरी नहीं है, उन्हें सब लोग मानते हैं. शबनम का कहना है कि वो सोशल मीडिया पर लड़कों को पैदल यात्रा पर जाते देखती थीं, उन्हें लगा कि जब लड़के ऐसा कर सकते हैं तो लड़कियां क्यों नहीं. उनका कहना है कि वो देवी का रूप हैं, वो काली मां और लक्ष्मी मां का रूप हैं, इसलिए वो कुछ भी कर सकती हैं. अयोध्या तक पैदल जाने को लेकर शबनम का कहना है कि – उन्हें नहीं पता कि वो पैदल कितने दिनों में पहुंचेंगी, वो बस श्रीराम जी नाम लेकर बस निकल पड़ी हैं. शबनम की सुरक्षा की व्यवस्था भी गई है.
लोग शबनम के इस जज्बे को सलाम कर रहे हैं और उनकी मदद भी कर रहे हैं. रास्ते में जो उन्हें देखता है ठहर कर उन्हें देखता है. रास्ते में लोग उनका स्वागत भी कर रहे हैं. शबनम के दो साथी भी उनके साथ हैं. शबनम की यात्रा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. मुंबई से अयोध्या की दूरी 1,574 किलोमीटर है. उम्मीद है शबनम 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या पहुंच जाएंगी.