मध्य प्रदेश में जल्द ही 42 हजार डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि आने वाले दिनों में जल्द ही तहसील स्तर के छोटे-छोटे गवर्नमेंट हॉस्पिटल में भी डॉक्टर मौजूद रहेंगे. उज्जैन में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर पर प्राथमिकता से काम कर रही है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी. इसके लिए जहां 6 बेड वाले अस्पताल हैं, वहां भी डॉक्टर की उपस्थिति रहेगी. मोहन यादव सरकार स्वास्थ्य सेवा पर फोकस कर रही है. इसके अलावा धार्मिक महत्व के पर्यटन और औद्योगिक विकास पर भी जोर दे रही है.