मध्य प्रदेश में गुरुवार देर रात शासन ने कई आला अधिकारियों के तबादले कर दिए. इस बड़े प्रशासनिक फैसले के तहत आईएएस विनोद कुमार को आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान का संचालक बनाया गया है. जेएन कंसोटिया को महानिदेशक प्रशासन अकादमी का कार्यभार दिया गया है. इसके अलावा एम सेल्वेंद्रन को किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग का सचिव और रश्मि अरुण क्षमी को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.
इसी तरह मनोज खत्री को ग्वालिय संभाग का आयुक्त, कृष्ण गोपाल तिवारी को नर्मदापुरम संभाग का आयुक्त बनाया गया. उधर स्वतंत्र कुमार सिंह को भोपाल गैस त्रासदी एवं पुनर्वास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं बाबू सिंह जामोद को रीवां संभाग का आयुक्त और रघुराज को एमआर तकनीकी कौशल शिक्षा विकास विभाग का सचिव बनाया गया है.
पढ़िए मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
मध्य प्रदेश में बड़े प्रशासनिक तबादले, बदले गए कई कमिश्नर