क्या आप यकीन करेंगे कि किसी देश का मंत्री अपने ही देश के राष्ट्रपति को अपने वश में करने के लिए कालेजादू का सहारा ले. ऐसा हुआ है भारत के पड़ोसी देश मालदीव में. यहां की राज्यमंत्री फातिमाथ शमनाज पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर काला जादू करवा रही थीं. जिससे कि वो उनके करीबियों में शामिल हो सकें और ज्यादा ताकत हासिल कर सकें. राज्यमंत्री फातिमाथ शमनाज राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पुरानी सहयोगी हैं. लेकिन ज्यादा पावरफुल बनने के चक्कर में उन्हें मंत्री पद से हाथ तो धोना ही पड़ा साथ ही उन्हें जेल भी जाना पड़ा. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
पॉवर के लिए काले जादू का सहारा
फातिमाथ शमनाज, मालदीव की पर्यावरण राज्य मंत्री हैं. जब उनके घर पर छापा मारा गया तब वहां से काला जादू से जुड़ा सामान बरामद हुआ. उनके साथ 2 अन्य लोगों को भी इसी आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि वो कैबिनेट में बड़ा मंत्रालय चाहती थीं इसके लिए वो काले जादू का सहारा ले रही थीं. जिससे वो राष्ट्रपति की गुडबुक में शामिल हो जाएं.
एक्शन के पीछे किसी की साजिश
हालांकि इस मामले में ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति मुइज्जु की पत्नी ने फातिमाथ शमनाज से बदला लेने के लिए उन पर एक्शन करवाया है. कहा जा रहा है कि शमनाज ने पिछले दिनों मुइज्जू की पत्नी का एक वीडियो लीक करवाया था. इस वीडियो में वो पब में गाना गाते और नाचते दिख रही थीं.