संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में अयोध्या जैसा भव्य मंदिर बन कर तैयार है. ये अबू धाबी का पहले मंदिर है. इस मंदिर का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी, 14 फरवरी को इस भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे और इस मंदिर का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने ही साल 2018 में इस मंदिर की आधारशिला रखी थी.
इस मंदिर का प्रबंधन बीएपीएस स्वामी नारायण संस्था द्वारा कराया जा रहा है. इस मंदिर की खूबसूरत नक्काशी इसे और भी खूबसूरत बनाती है. इस नक्काशी में प्राचीन और आधुनिक आर्किटेक्चर को अद्भुत संगम देखने को मिलता है. अबु धाबी शहर से बाहर अल वाकबा इलाके में करीब 108 फीट ऊंचा ये मंदिर 20,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बना है जो यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अद्भुत एहसास कराएगा. UAE (संयुक्त अरब अमीरात) में पहला पत्थर वाला हिंदू मंदिर है जो पश्चिम एशिया सबसे बड़ा मंदिर होगा. इस मंदिर को पूरा बनने में 700 करोड़ रुपए की लागत लगने का अनुमान है.
उधर अयोध्या में भी राम लला का भव्यराम मंदिर बनकर तैयार है. इसका भी उद्घाटन 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं. इसी दिन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस समारोह के लिए अयोध्या नगरी को सजाया जा रहा है. भव्य राममंदिर का ग्राउंड फ्लोर बनकर तैयार हो चुका है. बता दें कि मंदिर तीन मंजिला बनाया जा रहा है. अब दूसरे और तीसरे फ्लोर के निर्माण का काम तेजी से आगे बढ़ सकेगा. रेलवे स्टेशन को राममंदिर जैसा रूप दिया गया है. ऐसे ही रूप अयोध्या के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी दिया गया है. यहां पहुंचने पर श्रद्धालुओं को रामनगर में आने का सुखद एहसास होगा.अयोध्या में त्रेता युग वाली भव्यता लौट आई है. अब अयोध्या नगरी पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित होगी.