असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अस्पसंख्यक मतदाताओं पर जमकर निशाना साधा है. एक जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि असम में अल्पसंख्यक सुमदाय के लोगों ने बीजेपी की सरकार के कामों को नजरअंदाज करते हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए मतदान किया. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम का एकमात्र समुदाय जो सांप्रयाकिता में शामिल है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाया के लोग भले ही प्रधानमंत्री मोदी के दिए घरों में रह रहे हो. मोदी की दी गई बिजली और स्वच्छता सुविधाओं का लाभ उठा रहे हों. लेकिन जब वोट देने की बारी आती है तो वो कांग्रेस के पास चले जाते हैं.
‘असम पर कंट्रोल चाहता है अल्पसंख्यक समुदाय’
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया कि बांग्लादेश मूल का समुदाय कांग्रेस को वोट देगा क्योंकि वो अगले 10 साल में असम पर कंट्रोल करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव से ये साबित हो गया है कि हिंदू सांप्रदायिकता में शामिल नहीं होते. असम में अगर को कोई सांप्रदायिकता करका है तो एक समुदाय करता है. एक धर्म करता है. कोई दूसरा धर्म वहां सांप्रदायिकता नहीं करता.
‘BJP सरकार न होगी तो अल्पसंख्यक के हमले बढ़ जाएंगे’
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बांग्लादेशी मूल के अल्पसंख्यकों ने लखीमपुर, बारपेटा के एक गांव में एक पुलिस थाने पर हमला किया, इसके अलावा कोकराझार में जमीन कब्जाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी सरकार नहीं होगी तो कोई केवल कल्पना कर सकता है कि इस तरह के कितने हमले होंगे.