मध्य प्रदेश के बालाघाट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप यानी जनता मेरी जिंदगी को बहुत अच्छे से जानती है. मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है. मोदी मेहनत करता है, क्योंकि उसके लक्ष्य बहुत बड़े हैं. ये देश के लिए हैं. उसके लक्ष्य देश की जनता के उज्जवल भविष्य के लिए हैं.
‘अभी जो काम हुए, वो सिर्फ ट्रेलर हैं’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो काम अभी तक हुए हैं, वह सभी केवल ट्रेलर हैं. उन्होंने कहा कि अभी बहुत कुछ करना है. देश को बहुत आगे लेकर जाना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी ने अभी तक जो काम किया है वो केवल फुलझड़ी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार वंचितों को वरीयत देते हुए काम कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने देश में 4 करोड़ पीएम आवास दिए हैं. 2 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का निर्णय लिया है. हमने किसानों का सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लोग भारतीय जनता पार्टी से नहीं एक दूसरे से लड़ रहे हैं.
सत्ता में वापसी पर मोदी सरकार का पहले 100 दिन का प्लान
अभी तक अपने काम को फुलझड़ी बताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में वापसी पर पहले 100 दिन की योजना पर भी काम शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी कई मंत्रालयों से नई सरकार के लिए 100 दिन की योजना तैयार करने को कहा है. इसमें 24 घंटे में ट्रेन टिकट कैंसिलेशन का रिफंड, सड़क हादसे में घायलों का फ्री इलाज, शहरी गरीबों को होम लोन पर ब्याज में छूट और ट्रेन की ट्रैकिंग जैसी कई सुविधाओं के लिए एक सुपर एप लॉन्च करने की भी योजना है. इसके अलावा पीएम रेल यात्री बीमा योजना शुरू करने का भी प्लान है. साथ ही 40,900 किलोमीटर लंबे 3 आर्थिक कॉरिडोर का भी प्लान है. (तस्वीर साभार – नरेंद्र मोदी के फेसबुक अकाउंट से)