राजस्थान के भरतपुर में धर्मपरिवर्तन का बड़ा मामला सामने आया है. जहां एक होटल में यूपी से आए 400 से अधिक हिंदुओं का धर्मपरिवर्तन कराया जा रहा था. विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी कार्यकर्ताओं को खबर लगने पर पुलिस ने छापा मारा और धर्मांतरण करवाने वाले लोगों को हिरासत में ले लिया. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इन लोगों ने राजस्थान में हजारों लोगों का लालच देकर ईसाई धर्म में धर्मांतरण कराया गया है. पुलिस भी इतनी बड़ी संख्या में कराए गए धर्मांतरण की घटना से हैरान है.
धर्मांतरण की सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां भगदड़ सी मच गई. होटल में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने 5 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया. इस दौरान यहां कई महिलाएं और युवतियां भी मौजूद थीं, इनमें से कई पुलिस से बचकर भागने में कामयाब भी रहीं. फिलहाल पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस दिन 20 दूसरे स्थानों पर भी ऐसा ही आयोजन किया गया था.
चंडीगढ़ से लाइव जुड़ा था पादरी बजिंदर सिंह
खबर है कि जिस वक्त ये धर्मपरिवर्तन का कार्यक्रम चल रहा था. उस वक्त पादरी बजिंदर सिंह चंडीगढ़ से लाइव जुड़ा हुआ था और वहीं से लोगों का धर्मपरिवर्तन करा रहा था. धर्मपरिवर्तन के ऐसे आयोजनों की फंडिंग भी वही करता है. पुलिस को जांच में इन आयोजकों के पास से भड़काऊ किताबें भी मिली हैं. इस लाइव प्रसारण में हिंदू-देवी देवताओं को अपशब्द कहे जाते हैं और लोगों को कथित चमत्कार दिखाकर ईसाई धर्म के फायदे गिनाए जाते हैं.
कौन है बजिंदर सिंह?
बजिंदर सिंह एक विवादित पादरी है. वो खुद को यीशा मसीह का मैसेंजर कहता है. यही नहीं वो चमत्कार के जरिए बीमार लोगों को स्वस्थ करने का दावा भी करता है. उसके कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. रेप के केस में वो जेल भी जा चुका है. हालांकि बाद में पीड़िता अपने बयान से पलट गई. जनवरी 2023 में ईडी ने जालंधर के ताजपुर में पादरी बजिंदर सिंह के घर पर छापा मारा था. इस दौरान ऐसी खबरें थी कि ईडी का यह छापा इस संदेह के आधार पर मारा गया था कि पंजाब में पिछले दिनों धर्म परिवर्तन के मामलों में इजाफा देखा गया. आशंका थी कि धर्मांतरण के लिए पैसों का लेन-देन किया जाता होगा. (तस्वीर साभार – Prophet Bajinder singh minidtries फेसबुक वॉल से साभार)