राजस्थान के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब और बुर्के को लेकर विवाद बढ़ गया है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि वो हिजाब के पक्ष या खिलाफ में नहीं हैं. बल्कि उन्हें तय ड्रेस की पालना करानी है. ऐसा नहीं करने पर शिक्षकों के साथ-साथ छात्राओं पर भी एक्शन लिया जाएगा. शिक्षा मंत्री का ये बयान तब आया है जब जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने स्कूल के एक समारोह में हिजाब को लेकर स्कूल स्टाफ से हिजाब को लेकर सवाल किया था. जिसके बाद मुस्लिम छात्राओं ने अपने परिजनों के साथ थाने का घेराव कर विधायक के मांफी मांगने की मांग की.
इसके बाद, राजस्थान सरकार के वरिष्ठ मंत्री डॉ किरोडीलाल मीणा ने कहा कि वो इस मसले पर मुख्यमंत्री से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में ड्रेस कोड होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिजाब का समर्थन करने वाले नहीं चाहते कि मस्लिम समाज की बच्चियां शिक्षित हों. उधर हिजाब पर विवाद बढ़ने के बाद शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग को दूसरे राज्यों में हिजाब को लेकर स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा है साथ ही साथ राजस्थान में इसके प्रभाव को लेकर भी रिपोर्ट मांगी गई है.
इससे पहले कर्नाटक में बीजेपी सरकार ने फरवरी, 2022 में स्कूल और कॉलेजों में सभी तरह के धार्मिक पहचान वाले कपड़े पहनने पर रोक लगा दी थी. जब मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने भी सरकार के आदेश पर रोक लगाने से मना कर दिया. हालांकि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार आने के बाद बीजेपी सरकार के आदेश पर रोक दी गई.