प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे को हमारे राजा-महाराजाओं के योगदान याद नहीं आते. ये वोट बैंक की राजनीति के लिए राजा-माहाराजाओं के खिलाफ बोलने का साहस करते हैं और नवाबों, सुल्तानों और बादशाहों के खिलाफ एक शब्द बोलने की ताकत नहीं है. कर्नाटक के बेलगाम में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर देश के राजा-महाराजाओं का अपमान करने का आरोप लगाया है. प्रधानमंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (कांग्रेस) ने केरल की वायनाड सीट जीतने के लिए पीएफआई संगठन (प्रतिबंधित इस्लामी संगठन) की मदद ली.
औरंगजेब का गुणगान, हिंदुओं का अपमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस को औरंगजेब के अत्याचार की याद नहीं आती, जिसने हिंदुओं के सैकड़ों मंदिरों को तोड़ा और अपवित्र कर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, औरंगजेब का गुणगान करने वाली पार्टियों के साथ खुशी-खुशी गठबंधन करती है. ये भूल गए कि इन्होंने हमारे तीर्थों को तहस-नहस किया, लूटपाट किया और गौ हत्याएं कीं.
राहुल गांधी का हिंदुओं को अपमानित करने वाला बयान
लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि राजाओं-महाराजाओं का राज था, वो जो भी चाहते थे कर देते थे. किसी को जमीन चाहिए होती थी. उसे उठाकर ले जाते थे. राहुल गांधी के इसी बयान के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलटवार किया है. (तस्वीर – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)