राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने अपना परचम लहराया है. तीन राज्यों की 15 सीट पर मतदान हुआ था. जिसमें यूपी से राज्यसभा की 10 में से 8 सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. वहीं समाजवादी पार्टी से जया बच्चन और रामजी लाल सुमन चुनाव जीत गए हैं. उधर हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी ने बाजी जीत ली है. हालांकि कर्नाटक में राज्यसभा की 4 सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस को 3 और बीजेपी को एक सीट पर जीत हासिल हुई.
हिमाचल में कांग्रेस को झटका
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यूपी और हिमाचल में क्रॉस वोटिंग हुई है. यूपी में जहां 10 विधायकों और हिमाचल में कांग्रेस के 9 विधायकों के क्रॉस वोटिंग की खबर है. खबरों के मुताबिक समाजवादी पार्टी के करीब 7 विधायकों ने और राजभर के 2 विधायकों ने समाजवादी पार्टी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की.
बहुमत नहीं होने के बाद भी जीत
हिमाचल प्रदेश में बहुमत नहीं होने के बाद भी बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन चुनाव जीत गए. और कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को हार का सामना करना पड़ा. ऐसा पहली बार हुआ जब राज्यसभा चुनाव में दो कैंडिडेट्स के बराबर वोट आने पर पर्ची से चुनाव नतीजे का फैसला किया गया. इस नतीजे के बाद अब संभावना है कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की सुक्खू सरकार के फ्लोर टेस्ट की मांग कर सकती है.