अयोध्या के भव्य राममंदिर के गर्भगृह में रामलला विराजमान हो गए हैं. भगवान के विग्रह को संपूर्ण पूजन विधि के साथ आसन पर विराजित किया गया. इस पूरी प्रक्रिया में 4 घंटे से ज्यादा लगे. इस दौरान मूर्तिकार योगीराज, आचार्य और कई संत मौजूद रहे. अभी मूर्ति पूरी तरह से ढंकी हुई है. इस तरह भगवान राम अपने जन्मस्थान पर विराजमान हो चुके हैं. अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले उसका अनुष्ठान शुरू हो चुका है. अनुष्ठान के तीसरे दिन (18 जनवरी, गुरुवार ) को भी गणेश-अंबिका पूजन, वरुण पूजन, चतुर्वेदो पुण्याह वाचन, मातृका पूजन समेत कई पूजा कराई गईं. 22 जनवरी को मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा होगी. जिसके बाद भगवान राम आम लोगों को दर्शन देंगे.
11 दिन का अनुष्ठान कर रहे प्रधानमंत्री मोदी
उधर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 11 दिनों का अनुष्ठान कर रहे हैं. इसके लिए वो यम-नियम का पालन कर रहे हैं. जिसके तहत प्रधानमंत्री भी जमीन पर कंबल बिछाकर सोते हैं और सिर्फ नारियल पानी ही पी रहे हैं. बता दें कि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री मोदी के हाथों होगी.
22 जनवरी को केंद्र सरकार के कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी
22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर आम लोगों में जबरदस्त उत्साह को देखते हुए केंद्र सरकार के कार्यालयों में इस दिन आधे दिन की छुट्टी की घोषण की गई है. सरकारी आदेश में कहा गया है कि – 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरे देश में मनाई जाएगी. कर्मचारी इस उत्सव में हिस्सा ले सकें इसलिए यह फैसला लिया गया है कि पूरे देश में सभी सरकारी संस्थान 22 जनवरी को दोपहर 2.30 तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे.
राम मंदिर पर डाक टिकट जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीरामजन्मभूमि मंदिर से जुड़ा स्मारक डाक टिकट जारी किया है. कुल 6 डाक टिकट में राम मंदिर, भगवान गणेश, हनुमान जटायु, केवटराज और मां शबरी की फोटो है. साथ ही साथ विश्व में भगवान राम पर जारी टिकटों की बुकलेट भी जारी की गई. 48 पेज की इस बुकलेट में संयुक्त राष्ट्र, कंबोडिया और अमेरिका समेत 20 से ज्यादा देशों द्वारा जारी डाक टिकट शामिल हैं. इस बुकलेट को जारी करने का मकसद भगवान राम की अंतर्राष्ट्रीय अपील को दर्शाने की कोशिश है. डाक टिकट जारी करते वक्त प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि डाक टिकट बड़ी-बड़ी सोच का छोटा बैंक होता है. जो ऐतिहासिक पलों को संजोते हैं साथ ही इसके संदेश को अगली पीढ़ी तक पहुंचाते हैं.
प्राण प्रतिष्ठा से पहले पकड़े गए 3 संदिग्ध
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले यूपी एटीएस ने 3 संदिग्धों को पकड़ा है. तीनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. खुफिया एजेंसियों ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले आतंकी हमले की साजिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस वजह से अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. अयोध्या से जुड़ी सभी सीमा सील की गई हैं. अयोध्या से 100 किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर है.
(फोटो साभार – श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के Facebook अकाउंट से)