छत्तीसगढ़ के कवर्धा में 6 लोगों ने अयोध्या में राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले दहशत फैलाने के मकसद से एक गोसेवक की बेदर्दी से हत्या कर दी. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पहले 20 जनवरी को इन लोगों ने पहले पहले गोसेवाक साधराम यादव से जबरन विवाद किया, फिर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. कवर्धा पुलिस के मुताबिक 2 आरोपियों का आतंकी कनेक्शन भी सामने आया है. हत्या का एक आरोपी अयाज अक्सर कश्मीर जाता रहता है. जबकि दूसरे आरोपी इदरीश के भी संदिग्ध लिंक्स मिले हैं.
पीड़ित परिवार ने सरकारी मदद लौटाई
गोसेवक साधराम यादव का परिवार और इलाके के लोगों में इस घटना से इलाके के लोगों में भारी नाराजगी है. पीड़ित परिवार ने सरकार की ओर से मिली सहायता की 5 लाख रुपए की राशि लौटा दी है. परिवार का कहना है कि उन्हें सरकार से पैसे नहीं, बल्कि दोषियों पर कड़ा एक्शन चाहिए.
दहशत फैलाने के लिए की हत्या
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 2 आरोपियों पर UAPA के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने इन दोनों के लैपटॉप और मोबाइल की जांच की. जिसमें उनका संदिग्ध आतंकी कनेक्शन सामने आया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर उनके मन में नाराजगी थी. इसलिए उन्होंने खौफ फैलाने के मकसद से गोवसेवक की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक इन्होंने जिस तरह गोसेवक का गला काा है. ये तरीका आतंकी संगठन आईएसआईएस का भी है.