22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के रामेश्वरम द्वीप पर अंगी तीर्थ समुद्र तट में डुबकी लगाई. इसके बाद उन्होंने भगवान श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की और मंदिर में आयोजित भजन में भी शामिल हुए. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य यजमान के तौर पर शामिल हो रहे हैं. इसके लिए वह यम नियम का पालन कर रहे हैं. साथ ही साथ वो भगवान राम से जुड़े स्थानों के दर्शन भी कर रहे हैं.
रामेश्वरम द्वीप पर स्थित शिवमंदिर रामायण कालीन है. भगवान राम ने यहां स्वयं शिवलिंग की स्थापना की थी और सीता माता के साथ प्रार्थना की थी. श्री रंगनाथस्वामी मंदिर की बात करें तो इस मंदिर में भगवान विष्णु लेते हुए रूप में पूजे जाते हैं. यहां की मूर्ति और अयोध्या के बीच संबंध का जिक्र वैष्णव धर्मग्रंथों में मिलता है. मान्यता है कि अयोध्या में भगवान विष्णु की जिस मूर्ति को श्रीराम और उनके पूर्वज पूजा करते थे. उस मूर्ति को विभीषण को लंका ले जाने के लिए दी गई थी. जिसे रास्ते में श्रीरंगम में स्थापित कर दिया गया.
11 दिन का अनुष्ठान कर रहे प्रधानमंत्री मोदी
उधर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 11 दिनों का अनुष्ठान कर रहे हैं. इसके लिए वो यम-नियम का पालन कर रहे हैं. जिसके तहत प्रधानमंत्री भी जमीन पर कंबल बिछाकर सोते हैं और सिर्फ नारियल पानी ही पी रहे हैं. इसके अलाव इन 11 दिनों के दौरान प्रधानमंत्री ब्रह्म मुहूर्त में 71 मिनट का विशेष जाप भी कर रहे हैं. बता दें कि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री मोदी के हाथों होगी. (तस्वीर साभार – Narendra Modi फेसबुक पेज से साभार)