दिल्ली के शराब घोटाले में फंस कर अपनी फजीहत करा चुके अरविंद केजरीवाल पर पाकिस्तान को प्यार आया है. छठे चरण में मतदान के बाद अरविंद केजरीवाल ने जैसे ही मतदान की फोटो सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर की. पाकिस्तान में बैठे उनके यार-दिलदार और हमसाया फवाद चौधरी ने केजरीवाल की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि वो कामना करते हैं कि शांति और सद्भाव से नफरत और उग्रवाद की ताकतों की हार होगी.
दुनिया जानती है कि पाकिस्तान के नेता केजरीवाल के बेहतर भविष्य की कामना क्यों कर रहे हैं. जाहिर है कि वो मोदी नाम से खौफ खाते हैं. उन्हें डर है कि कल को पीओके भी मोदी छीनने वाला है. मोदी की वजब से विश्व में अपनी ही बिरादरी में वो कटोरा लेकर खूमने को मजबूर हो गया है. जाहिर पाकिस्तान को भारत में कमजोर प्रधानमंत्री चाहिए जो आतंकवादी हमले के बाद भी रिएक्ट ना करे. अब मोदी सरकार में वो ये सब नहीं कर पाते. इसलिए भारत में सरकार बदलेगी तो उनकी दहशतगर्दी की रोटी सेंकना आसान होगा. हालांकि अरविंद केजरीवाल पर जो विदेशी फंडिंग और खालिस्तानियों से संबंध के आरोप लग रहे हैं. ऐसे में उनके लिए पाकिस्तान दुआ करे तो ताजुब्ब नहीं होगा.
बीजेपी ने केजरीवाल को घेरा
बीजेपी ने कहा है कि दिल्ली में चुनाव के दिन ही केजरीवाल के समर्थन में पाकिस्तान का बयान आना कोई संयोग नहीं है.
विदेशी फंडिंग लेने वाले अरविंद केजरीवाल का समर्थन पाकिस्तान कर रहा है. बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल देश के दुश्मनों के साथ मिले हुए हैं और देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं और ये बाद देश और दिल्ली की जनता समझ चुकी है.
राहुल गांधी का भी किया समर्थन
फवाद चौधरी इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता और पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री रह चुके हैं. पिछले दिनों फवाद चौधरी ने राहुल गांधी के समर्थन में ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने राहुल गांधी का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि – राहुल ऑन फायर. फवाद चौधरी के इस पोस्ट के बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस को पाकिस्तान का समर्थक बताया था.