संसद में राहुल गांधी के हिंदू हिंसक वाले बयान पर मध्य प्रदेश में सियासत गरमा गई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि राहुल गांधी को अपने इस बयान पर नाक रगड़ कर माफी मांगनी चाहिए. उनके इस बयान से पूरा हिंदू समाज का अपमान हुआ है. हिंदुओं को हिंसक बताना उनकी ओछी मानसिकता का परिचायक है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के नेता प्रतिपक्ष हिंदुओं को अपमानित करेंगे तो वो उन्हें कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं.
हिंदू हिंसक वाले बयान पर राहुल गांधी का जबरदस्त विरोध हो रहा है. प्रदेश के हिंदू संगठनों ने कई जिलों में राहुल गांधी का पुतला फूंका और उनकी संसद सदस्यता रद्द करने की मांग की. हिंदू संगठनों का कहना है कि राहुल गांधी ने सनातन धर्म का अपमान किया है. वहीं उज्जैन में दिगंबर अखाड़ा के संतों ने भी राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताई है. संतों ने राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
संसद में राहुल गांधी ने कहा कि – हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा की बात की, डर को खत्म करने की बात की. डरो मत, डराओ मत. दूसरी तरफ शिवजी कहते हैं डरो, डराओ मत और वो मुद्रा दिखाते हैं. अहिंसा की बात करते हैं. त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं और जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा, नफरत, असत्य. आप हिंदू हो ही नहीं.