पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि राहुल बाबा, चिंदी लेकर बजाज तो मत बनो तुम. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा हिंदुत्व की परिभाषा नहीं जानते. हिंदू हिंसक कहने वाले लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस वाले 99 के फेर में इतरा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि घमंड वाली पार्टी कांग्रेस का एमपी में खाता तक नहीं खुला. मध्य प्रदेश में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में सभी नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधा.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिन बूथों पर पार्टी हारी है. अगले चुनाव में इन बूथों पर जीत हासिल करनी है. भोपाल के रवींद्र भवन में हुई बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में 29 सांसदों का अभिनंदन किया गया. पहली बार प्रदेश के 1099 मंडलों के अध्यक्ष शामिल हुए.